राष्ट्रीय वन्य प्राणी उद्यान के निदेशक ने सूचित किया है कि दिल्ली चिड़ियाघर के जल पक्षी उद्यान या प्रवासी पक्षी जलाशय में बर्ड-फ्लू से किसी भी पक्षी के मारे जाने की खबर नहीं है। पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय ने कहा कि व्यापक साफ-सफाई और जैव सुरक्षा उपायों से पक्षियों और अन्य जीवों के साथ-साथ चिडि़याघर के कर्मचारियों की भी सुरक्षा सुनिश्चित है। मंत्रालय ने कहा कि राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केन्द्र की टीम ने पक्षी उद्यान से जुड़े कर्मचारियों की व्यापक स्वास्थ्य-जांच की है। मंत्रालय ने कहा कि राष्ट्रीय प्राणी उद्यान पूरी तरह से सतर्क है और मानक दिशानिर्देशों के अनुरूप सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।