मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अप्रैल 22, 2024 1:16 अपराह्न

printer

दिल्ली: गाजीपुर लैंडफिल साइट पर लगी आग पर काबू पाया गया, भाजपा ने आप पर लगाया वादा पूरा न करने का आरोप

दिल्‍ली अग्निशमन विभाग ने गाजीपुर लैंडफिल साइट पर कल शाम को लगी आग पर काबू पा लिया है। वर्तमान में, साइट पर दोबारा आग न लगे इसके लिए कार्रवाई की जा रही है। दिल्‍ली अग्निशमन सेवा विभाग के अधिकारी नरेश कुमार ने बताया कि आग लगने का कारण ज्वलनशील गैसें थी। उन्‍होंने आगे बताया कि विभाग को कल शाम 6 बजे कॉल आया था जिसके बाद 10 अग्निशमन दल आग बुझाने के लिए तैनात किए गए। गाजीपुर के आस-पास के नागरिकों ने धुएं के गुब्बार के कारण हो रही सांस संबंधी दिक्कतों के बारे में भी बताया है।
दिल्‍ली नगर निगम के डिप्‍टी मेयर आले मोहम्‍मद इकबाल ने बताया कि उन्‍होंने लैंडफिल साइट का निरीक्षण किया है और अधिकारियों को निर्देश जारी किया है कि आग पर काबू पाया जाए। उन्‍होंने आगे बताया कि गर्म और शुष्क मौसम के कारण आग लगी थी।
वहीं भारतीय जनता पार्टी ने दिल्‍ली सरकार की निंदा करते हुए कहा कि उन्‍होंने लैंडफिल साइट को साफ कराने का अपना वादा पूरा नहीं किया। दिल्‍ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने यह दावा किया है कि लैंडफिल साइट पर 25 मशीनों में से मात्र आधी मशीनें ही काम करती हैं। उन्होंने हादसे को लेकर जांच बैठाने और दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग की है।

 
 

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला