जनवरी 23, 2025 7:35 अपराह्न

printer

दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ नमो भारत के साहिबाबाद और गाजियाबाद स्टेशनों पर यात्रियों के लिए स्मार्ट लॉकर की सुविधा शुरू

दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ नमो भारत के साहिबाबाद और गाजियाबाद स्टेशनों पर यात्रियों के लिए स्मार्ट लॉकर की सुविधा शुरू की गई है। इन लॉकर्स में यात्री अपना सामान रखने के साथ ही ई-कॉमर्स पार्सल मंगवा सकते हैं।

रिजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टिम- आरआरटीएस ने बताया कि स्टेशनों पर लोग अपनी जरूरत के अनुसार, स्मार्ट लॉकर में स्‍मॉल, मिडियम, और लार्ज- एक्स्ट्रा लार्ज लॉकर ले सकते हैं। स्माल लॉकर के लिए 20 रुपए प्रति घंटा, मीडियम लॉकर के लिए 30 रुपए प्रति घंटा और लार्ज – एक्स्ट्रा लार्ज लॉकर के लिए 40 रुपए प्रतिघण्टा के हिसाब से ऑनलाइन भुगतान करना होगा। इसकी सुविधा का लाभ यात्री प्रतिघंटा की दर पर उठा सकते हैं। लॉकर के शुल्‍क का भुगतान यूपीआई के जरिए किया जा सकता है। इसे बुक करने की सुविधा नमो भारत कनेक्ट ऐप पर भी उपलब्ध है, जिसमें “रेंट ए लॉकर” का ऑप्शन दिया जाएगा।

आरआरटीएस ने बताया कि जल्द ही नमो भारत के अन्य ऑपरेशनल स्टेशनों जैसे डीपीएस राज नगर गुलधर, दुहाई, मुरादनगर, मोदी नगर साउथ, मोदी नगर नॉर्थ और मेरठ साउथ पर भी स्मार्ट लॉकर की सुविधा उपलब्ध होगी। इसके साथ ही दिल्ली के आनंद विहार और न्यू अशोक नगर स्टेशनों पर भी यह सुविधा जल्द ही उपलब्ध होगी।

 

 

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला