दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर पर यात्रियों को जल्द ही नमो भारत ट्रेनों की तेज और आरामदायक यात्रा के अलावा खरीदारी, भोजन और बैंकिंग सेवाओं जैसी सुविधाओं मिलेंगी। ये सुविधाएं आरआरटीएस स्टेशनों के परिसर के भीतर और विकास क्षेत्रों के आस-पास वाणिज्यिक स्थानों पर उपलब्ध होंगी, जिससे यात्री सुविधा में वृद्धि होगी। पहले चरण में यह सुविधा साहिबाबाद, गुलधर और दुहाई स्टेशनों पर उपलब्ध होगी। इसके लिए निविदाएं आमंत्रित की गई हैं जिसकी अंतिम तारीख 4 जून है। वर्तमान में साहिबाबाद से लेकर मोदी नगर नॉर्थ के बीच 34 किमी के सेक्शन में 8 स्टेशनों पर नमो भारत ट्रेन सेवाएं संचालित हैं। इस सेक्शन में साहिबाबाद, गाजियाबाद, गुलधर, दुहाई, दुहाई डिपो, मुरादनगर, मोदी नगर साउथ और मोदी नगर नॉर्थ स्टेशन शामिल हैं।
Site Admin | मई 20, 2024 7:22 अपराह्न
दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर पर यात्रियों को जल्द ही नमो भारत ट्रेनों की तेज और आरामदायक यात्रा के अलावा खरीदारी, भोजन और बैंकिंग सेवाओं जैसी सुविधाओं मिलेंगी
