मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 6, 2025 6:08 अपराह्न

printer

दिल्ली को कचरा मुक्त बनाने के लिए सरकार की नई पहल, स्वच्छता अभियान के अंतर्गत लांच किया स्वच्छता पोर्टल

दिल्ली सरकार ने दिल्ली को कूड़े से आजादी स्वच्छता अभियान के अंतर्गत आज स्वच्छता पोर्टल शुरू किया। यह जानकारी शहरी विकास मंत्री आशीष सूद ने दी। उन्होंने बताया कि लोग swachhata.delhi.gov.in पोर्टल पर पंजीकृत कर स्वच्छता ड्राइव की तस्वीरें अपलोड कर सकते हैं। पोर्टल पर कोई भी संस्थान, सरकारी कार्यालय, नागरिक कल्याण समितियां आदि अपने क्षेत्र में सफाई से पहले और सफाई के बाद की फोटो अपलोड कर सकते हैं। श्री सूद ने दिल्ली के लोगों से अपील की कि वह इस स्वच्छता अभियान का हिस्सा बने और दिल्ली को एक स्वच्छ शहर बनाने में सरकार का सहयोग करें।

   

शहरी विकास मंत्री ने बताया की स्वच्छता अभियान के अंतर्गत शहरी विकास विभाग द्वारा नागरिक कल्याण समितियां के लिए एक प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कोई भी नागरिक कल्याण समिति अपने द्वारा किए गए साफ सफाई के कार्यों की फोटो आदि अपलोड कर इस प्रतियोगिता में भाग ले सकता है।

   

मंत्री ने कहा कि नागरिक कल्याण समितियों की प्रतियोगिता में आंकलन के लिए हर राजस्व डिवीजन में जिलाधिकारी के अंतर्गत एक समिति बनाई जाएगी जो समितियो की साफ सफाई की जांच करेंगे। उन्होंने कहा की समितियों को प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्‍कार दिए जाएंगे। प्रथम पुरस्‍कार में 25 लाख रुपये, द्वितीय पुरस्‍कार में 15 लाख रुपये और तृतीय पुरस्‍कार में 10 लाख रुपए दिए जाएंगे। श्री सूद ने बताया कि नागरिक कल्याण समिति इस प्रतियोगिता में जितनी भी इनाम राशि जीतेंगे उसका उपयोग उनकी सोसयटी और कालोनी के विकास कार्यों में किया जाएगा।

   

इसके अलावा मंत्री ने बताया कि दिल्ली के शिक्षा विभाग ने दिल्ली में चार हजार ऐसे स्थानों को चिन्हित किया है यहां प्राथमिकता के आधार पर साफ-सफाई की जानी है और इन स्थानों पर साफ-सफाई का कार्य शुरू भी हो गया है।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला