दिल्ली की एक अदालत ने 10 नवंबर को लाल किला विस्फोट मामले में गिरफ्तार तीन डॉक्टर और एक मौलवी की एनआईए हिरासत आज चार दिन के लिए बढ़ा दी। चारों आरोपी – डॉ. मुज़म्मिल गनई, डॉ. अदील राथर, डॉ. शाहीना सईद और मौलवी इरफ़ान अहमद वागय – को प्रधान और सत्र न्यायाधीश अंजू बजाज चांदना के समक्ष पेश किया गया। इससे पहले, उन्हें 10 दिन की एनआईए हिरासत में लिया गया था।
एनआईए ने इस मामले में अब तक सात लोगों को गिरफ्तार किया है। जांचकर्ता इसे सफेदपोश आतंकी मॉड्यूल बता रहे हैं, इसका खुलासा सबसे पहले जम्मू-कश्मीर पुलिस ने किया था। एजेंसी का कहना है कि वह कई सुरागों का पता लगा रही है और इसमें शामिल अन्य लोगों की पहचान के लिए राज्यों में तलाशी ले रही है।
लाल किला कार विस्फोट में 15 लोग मारे गए और कई अन्य घायल हो गए थे। यह विस्फोट जिस गाड़ी में हुआ था उसे डॉ. उमर-उन-नबी चला रहा था।