मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जुलाई 28, 2024 11:39 पूर्वाह्न

printer

दिल्ली में कोचिंग बेसमेंट में भरा पानी, तीन छात्रों की मौत

 

दिल्‍ली के ओल्ड राजेन्द्र नगर इलाके में एक कोचिंग संस्थान के बेसमेंट में कल बारिश का पानी भर जाने से तीन विद्यार्थियों की मृत्यु हो गई। पुलिस उपायुक्त सेंट्रल एम हर्षवर्धन ने बताया है कि हादसे में दो लड़कों और एक लड़की की मौत हुई है, उनके शवों को जांच के लिए भेजा गया है।  संस्‍थान से पानी निकालने की कोशिश की जा रही है। उन्‍होंने बताया कि मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी गई है। दिल्‍ली के अग्निशमन विभाग ने बताया कि उन्हें कल शाम करीब सात बजे संस्‍थान में पानी भरने और कुछ लोगों के फंसे होने की जानकारी मिली थी।