जुलाई 9, 2025 8:46 अपराह्न

printer

दिल्‍ली के समाज कल्याण मंत्री रविन्द्र इंद्राज सिंह ने नशामुक्ति अभियान की प्रगति को लेकर आज पूर्वी दिल्ली जिले के कई विभागों के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की

दिल्‍ली के समाज कल्याण मंत्री रविन्द्र इंद्राज सिंह ने नशामुक्ति अभियान की प्रगति को लेकर आज पूर्वी दिल्ली जिले के कई विभागों के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। इस बैठक में जिलाधिकारी, पुलिस, स्वास्थ्य, शिक्षा, महिला और बाल विकास, नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो, समाज कल्याण विभाग के अधिकारी शामिल रहे। बैठक में समाज कल्याण मंत्री ने शैक्षणिक संस्थानों से सौ मीटर के दायरे में तंबाकू उत्पाद की बिक्री पर रोक के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्‍त उन्‍होंने मेडिकल स्टोर्स और अन्य जगहों पर ऐसे उत्पादों की बिक्री में सावधानी के लिए भी आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए।

    इस अवसर पर श्री सिंह ने जोर देते हुए कहा कि युवाओं को नशे की गिरफ्त से बचाने के उपायों और प्रयासों पर अधिक ध्‍यान दिए जाने की जरूरत है। समाज कल्याण मंत्री ने दिल्ली के सभी प्रमुख विश्वविद्यालयों से आग्रह किया है कि वे अपने परिसर में ‘नशा मुक्ति क्लब’ बनाएं और परिसर को नशा मुक्‍त घोषित करें। 

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला