दिल्ली के समाज कल्याण मंत्री रविन्द्र इंद्राज सिंह ने आज नरेला के मामूरपुर में मानसिक रूप से दिव्यांग लोगों के लिए प्रस्तावित शेल्टर होम की भूमि का निरीक्षण किया। समाज कल्याण मंत्री ने अधिकारियों को प्रस्तावित भूमि के डीमार्केशन का काम शुरू करने और किसी भी तरह के अतिक्रमण को हटाने के निर्देश दिये। इस अवसर पर श्री सिंह ने कहा की इस भवन में सूरज का प्रकाश, सेंसरी पार्क और अन्य सुविधाएं मौजूद होंगी।
इसके अलावा आशा किरण होम्स में क्षमता से आधिक रह रहे लोगों को यहां स्थानांतरित किया जाएगा। उन्होंने कहा की दिव्यांगों को बेहतर सुविधाएं देना और आत्मनिर्भर बनाना दिल्ली सरकार की प्राथमिकता है।