दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में नई तृतीय श्रेणी की टेस्ला एमआरआई मशीन स्थापित की गई है जिससे मरीजों को अधिक सटीक रिपोर्ट मिल पाएगी। नवीनतम डायोग्नोस्टिक तकनीक पर आधारित एमआरआई मशीन में बेहतर इमेजिंग क्षमताएं हैं और यह विभिन्न प्रकार की स्थितियों के निदान में बेहतर सटीकता प्रदान करती है। अस्पताल में रेडियोडायग्नोसिस विभाग की एचओडी डॉ. अमिता मलिक ने कहा कि इस उन्नत एमआरआई मशीन से हमारे मरीजों को उच्चतम गुणवत्ता वाली रिपोर्ट मिलेगी। उन्होंने कहा कि बेहतर इमेजिंग तकनीक से सटीक निदान प्राप्त होंगे जिससे अधिक प्रभावी उपचार योजनाएं बन सकेंगी और रोगी के परिणामों में सुधार होगा।