नई दिल्ली के पुराने संसद भवन (संविधान सदन) में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के संसदीय दल की बैठक हो रही है। बैठक में भारतीय जनता पार्टी, तेलगु देसम पार्टी, जनता दल यूनाइटेड, लोक जनशक्ति पार्टी (आर), शिवसेना (शिंदे गुट), जेडी(एस) और एनडीए के अन्य घटक दलों के नवनिर्वाचित सांसद पहुंचे हैं। भाजपा अध्यक्ष जे.पी.नड्डा, केंद्रीय मंत्री अमित शाह, राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, पीयूष गोयल, अनुराग सिंह ठाकुर, टीडीपी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू, जदयू अध्यक्ष और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, एलजेपी (आर) प्रमुख चिराग पासवान, एनसीपी नेता अजित पवार, आरएलडी प्रमुख जयंत चौधरी जयंत चौधरी, जन सेना प्रमुख पवन कल्याण, अपना दल (एस) नेता अनुप्रिया पटेल और जद (एस) नेता एचडी कुमारस्वामी भी बैठक में शामिल हैं।
Site Admin | जून 7, 2024 12:30 अपराह्न
दिल्ली के संविधान सदन में एनडीए के संसदीय दल की बैठक जारी