दिल्ली के शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने राजधानी के स्कूलों में जलभराव की समस्या से निपटने के लिए सम्बंधित अधिकारियों को ठोस कार्यवाही करने के निर्देश दिए। निठारी और किराड़ी के कुछ स्कूलों में जलभराव की समस्या की गंभीरता का स्वत: संज्ञान लेते हुए उन्होंने कहा कि स्कूलों की यह स्थिति शिक्षा, स्वास्थ्य और हज़ारों बच्चों और कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए चिंता का विषय है।
श्री सूद ने पिछली सरकारों पर आरोप लगाते हुए कहा कि जिस समय यह स्कूल बन रहे थे उस समय सरकारों ने निर्माण संबंधित निर्धारित नियमों का पालन नहीं किया, जिसके कारण इन स्कूलों में पानी भर जाता है। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार शिक्षा व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए कई स्तर पर प्रयास कर रही है। शिक्षा मंत्री ने बताया कि स्कूलों में बेहतर निकासी व्यवस्था के लिए लोक निर्माण विभाग, दिल्ली जल बोर्ड और दिल्ली नगर निगम को निर्देश दिए गए हैं।