जनवरी 13, 2026 6:18 अपराह्न

printer

दिल्ली के शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने कहा कि नशे के कारण छात्रों का स्वास्थ्य ही नहीं गिरता बल्कि राष्ट्र की प्रगति भी बाधित होती है

दिल्ली के शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने कहा कि नशे के कारण छात्रों का स्वास्थ्य ही नहीं गिरता बल्कि राष्ट्र की प्रगति भी बाधित होती है। दिल्ली विश्वविद्यालय में आज नशा मुक्त परिसर अभियान के अवसर पर छात्रों को संबंधित करते हुए उन्‍होंने कहा कि युवाओें के मानसिक रूप से सुदृढ़ होने और नशे से मुक्त होने पर ही राष्ट्र विश्व शक्ति बन सकता है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पूरा देश नशा-मुक्त भारत अभियान को एक जन-आंदोलन बना रहा है। उन्‍होंने कहा कि दिल्ली के शिक्षा विभाग द्वारा नशा मुक्‍त परिसर अभियान को राजधानी के हर स्कूल और कॉलेज में सक्रिय रूप से लागू किया जाएगा।