मई 26, 2024 7:19 अपराह्न

printer

दिल्‍ली के विवेक विहार क्षेत्र में बच्‍चों के एक अस्‍पताल में भीषण आग लगने से छह नवजात शिशुओं की दर्दनाक मौत

राजधानी के विवेक विहार क्षेत्र में कल देर रात बच्‍चों के एक अस्‍पताल में भीषण आग लगने से छह नवजात शिशुओं की दर्दनाक मौत हो गई और कई अन्‍य घायल हो गए। इस हादसे में बारह शिशुओं को बचा लिया गया। अभी एक शिशु आई.सी.यू. में है और पांच अन्‍य को अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है। दिल्‍ली अग्नि शमन सेवा ने कहा है कि उसे इस घटना के बारे में रात साढे ग्‍यारह बजे जानकारी मिली थी, जिसके बाद आग बुझाने वाली सोलह गाडियों को घटना स्‍थल के लिए तत्‍काल रवाना किया गया। आग लगने के कारणों का अ‍भी पता नहीं चल पाया है। दिल्‍ली पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है और जांच कर रही है।

प्रधानमंत्री कार्यालय ने हादसे में जान गंवाने वाले मृतकों के परिवारों के लिए सहायता राशि देने की घोषणा की है। एक सोशल मीडिया पोस्ट में प्रधानमंत्री कार्यालय ने कहा है कि प्रत्येक मृतक के निकटतम परिजन को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से दो-दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि प्रदान की जाएगी और घायलों को 50-50 हजार रुपये दिये जायेंगे।

दिल्ली के उपराज्यपाल वी के सक्सेना ने भी इस मामले में दिल्ली के मुख्य सचिव से घटना की जांच कराने का निर्देश दिया है। श्री सक्सेना ने पुलिस आयुक्त से अस्‍पताल में सभी आवश्यक उपाय सुनिश्चित किये जाने का भी निर्देश दिया है। उपराज्यपाल ने पीडित परिवारों के प्रति संवदेना व्यक्त की है और उन्हें हर संभव सहायता का आश्वासन दिया है।

अस्‍पताल में आग लगने और नवजात शिशुओं की दर्दनाक मृत्‍यु पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी और दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गहरा दुख व्‍यक्‍त किया है। राष्ट्रपति ने कहा है कि अस्पताल में हुए अग्निकांड में बच्चों की मृत्यु दिल दहला देने वाली घटना है। एक सोशल मीडिया संदेश में राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने कहा कि भगवान शोक संतप्त माता-पिता और रिश्तेदारों को यह सदमा सहने की शक्ति दे। उन्होंने घायल बच्चों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की है।

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा कि वे अस्पताल में नवजात बच्चों की मृत्यु पर बेहद व्यथित हैं। उन्होंने दुख की इस घड़ी में शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि अस्पताल में आग लगने की घटना हृदय विदारक है। उन्होंने घायलों के जल्द से जल्द ठीक होने की कामना की है।       मुख्‍यमंत्री केजरीवाल ने कहा है कि बच्चों के अस्पताल में आग की ये घटना दुखद है। इस हादसे में जिन्होंने अपने मासूम बच्चों को खोया है, सरकार उनके साथ है। उन्‍होंने कहा कि घटना के कारणों की जाँच की जा रही है और जो भी इस लापरवाही का ज़िम्मेदार होगा उसके खिलाफ सख्‍त कार्रवाई की जाएगी।