मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

अक्टूबर 23, 2025 4:30 अपराह्न

printer

दिल्‍ली के रोहिणी इलाके में 22 और 23 अक्टूबर की रात को दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा और बिहार पुलिस की संयुक्‍त कार्रवाई के दौरान बिहार के 4 अपराधी मारे गए

दिल्‍ली के रोहिणी इलाके में 22 और 23 अक्टूबर की रात को दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा और बिहार पुलिस की संयुक्‍त कार्रवाई के दौरान बिहार के 4 अपराधी मारे गए। दिल्ली पुलिस के संयुक्त आयुक्त सुरेंद्र कुमार ने नई दिल्ली में संवाददाताओं से बातचीत में बताया कि रंजन पाठक गिरोह के सभी अपराधी बिहार में हत्या और जबरन वसूली के कई मामलों में अभियुक्‍त हैं। अपराधियों पर लगातार नजर रखी जा रही थी। पुलिस ने कल रात करीब 2 बजे बेगमपुर थाना क्षेत्र के रोहिणी में उन्हें रोक लिया।

 

 

अपराधियों ने पुलिस पर गोलियां चला दीं। जवाबी कार्रवाई में चारों घायल हो गए। घायल अपराधियों को तुरंत रोहिणी के एक अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उनके कब्‍जे से चार सेमी-ऑटोमैटिक पिस्तौल, एक देसी पिस्तौल और एक बलेनो कार बरामद की गई।