मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

दिसम्बर 12, 2024 9:15 अपराह्न

printer

दिल्ली के राज निवास में उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने वीरता सेना पदक और विशिष्ट सेवा पदक विजेताओं को सम्मानित किया

सशस्त्र सेना झंडा दिवस के सिलसिले में दिल्ली के राज निवास में उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने थल सेनाध्यक्ष जनरल उपेन्द्र द्विवेदी और नौसेना स्टाफ के प्रमुख एडमिरल दिनेश कुमार त्रिपाठी के साथ दिल्ली के वीरता सेना पदक और विशिष्ट सेवा पदक विजेताओं को सम्मानित किया। इस अवसर पर श्री सक्सेना ने कहा कि सेना झंडा दिवस देश के अमर जवानों और वीर नारियों की निस्वार्थ सेवाओं और उनके सर्वोच्च बलिदान को याद करने और उनके प्रति आभार व्यक्त करने का एक विशेष अवसर है। सैनिकों की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि वे देश की शक्ति, मजबूती और साहस की सच्ची प्रतिमूर्ति हैं। श्री सक्सेना ने आम जनता के साथ-साथ सेना प्रमुखों और राज्य सैनिक बोर्ड से आग्रह किया कि वे हर संभव तरीके से सेवानिवृत्त सैनिकों, वीर नारियों और उनके परिवारों का समर्थन करने के लिए खुद को प्रतिबद्ध करें। सैनिकों को उदारतापूर्वक दान देने के लिए उपराज्यपाल ने एक ई-भुगतान गेटवे भी लॉन्च किया।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला