राजधानी के राजा गार्डन के इलेक्ट्रानिक्स शो रूम में आग लगने के कारण आज तीन कर्मचारियों की मृत्यु हो गई है। इस दुर्घटना में शो रूम का एक अन्य कर्मचारी और दमकल विभाग का एक कर्मचारी भी घायल है, जिनका ईलाज जारी है।
दोपहर करीब तीन बजकर आठ मिनट पर आग की ख़बर मिलने पर दमकल विभाग की पांच गाडियों ने लगभग एक घंटे में आग पर काबू पा लिया। मौके पर मोती नगर के एस एच ओ भी उपस्थित थे। मामले में जांच अभी जारी है।