मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अप्रैल 19, 2025 2:01 अपराह्न

printer

दिल्ली के मुस्तफाबाद में इमारत ढहने से चार लोगों की मौत, 12 लोगों के दबे होने की आशंका

दिल्‍ली के मुस्‍तफाबाद इलाके में आज सुबह एक चार मंजिला इमारत ढहने से चार लोगों की मृत्‍यु हो गई और मलबे में 12 लोगों के दबे होने की आशंका है। मीडिया से बातचीत में राष्‍ट्रीय आपदा मोचन बल के उप महानिरीक्षक मोहसिन शाहिदी ने बताया कि एनडीआरएफ और अन्‍य एजेंसियां बचाव कार्य में लगी हुई हैं। उन्‍होंने बताया कि यह इलाका भीड़भाड़ वाला है जिसकी वजह से यहां भारी मशीनरी को ले जाने में कठिनाई हो रही है।

 

उत्‍तर पूर्व जिले के अपर जिला पुलिस आयुक्‍त संदीप लाम्‍बा ने बताया कि यह घटना आज तड़के करीब तीन बजे हुई। उन्‍होंने बताया कि 14 लोगों को बचा लिया गया है। लगभग 10 दमकल गाड़ियां घटनास्‍थल पर मौजूद है।