जुलाई 4, 2025 6:52 अपराह्न

printer

दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कुछ निष्क्रिय राजनीतिक दलों को सूची से हटाने के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया

दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने निर्वाचन आयोग के निर्देश पर कुछ निष्क्रिय राजनीतिक दलों को सूची से हटाने के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी  कार्यालय ने बताया कि यह नोटिस उन राजनीतिक दलों को भेजा गया है, जिन्होंने वर्ष 2019 से अब तक लोकसभा, राज्य विधानसभा या उपचुनाव में अपने दल से किसी भी उम्मीदवार को चुनाव में खड़ा नहीं किया है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने सभी संबंधित राजनीतिक दलों से निर्धारित समय सीमा में अपना पक्ष रखने के लिए कहा है। राजनीतिक दलों से कहा गया है कि अपने पक्ष में वह ये स्पष्ट करें कि उन्हें सूची से क्यों न हटाया जाए।