दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय द्वारा 25 जनवरी को 15वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर ऑनलाइन चुनाव प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य मतदाता जागरूकता और सहभागिता को बढ़ावा देना है।
दिल्ली की मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) आर. एलिस वाज ने बताया कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह के हिस्से के रूप में इस ऑनलाइन प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। प्रतियोगिता के विजेताओं को नकद पुरस्कार के रुप में प्रथम पुरस्कार-दस हजार रुपये, द्वितीय पुरस्कार- सात हजार रुपये और तृतीय पुरस्कार- पांच हजार रूपये दिये जायेंगे। इसके अलावा सभी प्रतिभागियों को भागीदारी का प्रमाण पत्र भी मिलेगा।
सीईओ ने बताया कि प्रतियोगिता के लिए पंजीकरण शुरु हो चुके हैं और 19 जनवरी तक पंजीकरण करवाये जा सकते हैं। प्रतियोगिता का आयोजन 21 से 23 जनवरी के बीच ऑनलाइन किया जायेगा। दिल्ली के सभी पंजीकृत मतदाताओं और कक्षा 9 से ऊपर के छात्रों को प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है। सीईओ ने सभी पंजीकृत मतदाताओं और कक्षा 9 से आगे के छात्रों से प्रतियोगिता में भाग लेने का आग्रह किया है।