मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

नवम्बर 20, 2024 8:50 अपराह्न

printer

दिल्‍ली के मुख्‍य निर्वाचन अधिकारी पी कृष्‍णमूर्ति ने बताया कि विशेष सारांश पुनरीक्षण-2025, 29 नवम्‍बर 2024 को पूरा किया जाएगा

दिल्‍ली के मुख्‍य निर्वाचन अधिकारी पी कृष्‍णमूर्ति ने बताया कि विशेष सारांश पुनरीक्षण-2025, 29 नवम्‍बर 2024 को पूरा किया जाएगा और अंतिम नामावली अगले साल छह जनवरी को प्रस्‍तुत की जाएगी। मुख्‍य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि चुनावी रिकॉर्ड में परिवर्धन, विलोपन या संशोधन के लिए दावे और आपत्तियां इस महीने की 28 तारीख तक दर्ज किए जा सकते हैं। श्री कृष्‍णमूर्ति ने बताया कि इसके लिए पोर्टल या मतदाता हेल्‍पलाइन एप के माध्‍यम से ऑनलाइन आवेदन किए जा सकते हैं। उन्‍होंने कहा कि इस विशेष अभियान का अगला चरण 23 और 24 नवम्‍बर को निर्धारित किया गया है, जिसमें मतदाता अपने नामों की सटीकता की पुष्टि कर सकते हैं।