मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

फ़रवरी 2, 2025 9:20 पूर्वाह्न

printer

दिल्‍ली के मुख्‍य चुनाव अधिकार स्‍वतंत्र, निष्‍पक्ष और किसी भी प्रकार के प्रलोभन से मुक्त चुनाव सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्‍यक उपाय करें: निर्वाचन आयोग,

निर्वाचन आयोग ने दिल्‍ली के मुख्‍य चुनाव अधिकारी को स्‍वतंत्र, निष्‍पक्ष और किसी भी प्रकार के प्रलोभन से मुक्त चुनाव सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्‍यक उपाय करने का निर्देश दिया है। निर्वाचन आयोग ने सभी जिला चुनाव अधिकारियों को वरिष्‍ठ पुलिस अधिकारियों के साथ विशेष बैठक करने को कहा ताकि मतदान से पहले के महत्‍वपूर्ण 72 घंटों में कानून व्‍यवस्‍था पर कड़ी नजर रखी जा सके। इस बैठक में सामान्‍य, पुलिस और व्‍यय पर्यवेक्षकों की भी उपस्थिति होनी चाहिए।

 

आयोग ने कहा कि कानून लागू करने वाली सभी सभी एजेंसियों को धन, बल का दुरूपयोग रोकने पर कडी नजर रखनी होगी। आयोग ने अतंराज्‍यीय पुलिस चौकियों, आबकारी चुंगियों और व्‍यवासायिक कर जांच-चौकियों पर कडी निगरानी रखने पर बल दिया ताकि मादक पदार्थ, शराब, नकदी, और अन्‍य गैर कानूनी वस्‍तुओं की आवाजाही पर नजर रखी जा सके। इसके अलावा चुनाव खर्च निगरानी टीमों को भी इन महत्‍वपूर्ण 72 घंटों में पूरी तरह चौकस रहना होगा।