दिल्ली की राउज एवेन्यू अदालत ने आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को कथित आबकारी शुल्क घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पांच जून तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया। अदालत केजरीवाल की न्यायिक हिरासत की मांग करने वाली प्रवर्तन निदेशालय की अर्जी पर सुनवाई कर रही थी। केजरीवाल के अंतरिम जमानत पर होने के कारण यह आवेदन लंबित था।
प्रवर्तन निदेशालय ने कथित आबकारी शुल्क घोटाले में 21 मार्च को श्री केजरीवाल को गिरफ्तार किया था। उन्हें 10 मई को अंतरिम जमानत मिल गई थी और उन्हें आज तिहाड़ जेल में आत्मसमर्पण करने के लिए कहा गया था।