भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रवर्तन निदेशालय के 9 समन नजरअंदाज किए हैं जबकि उन्हें इनका सम्मान करना चाहिए था। श्री पात्रा ने कहा, दिल्ली के मुख्यमंत्री लगातार कहते रहे हैं कि ये समन अवैध है और वह जांच एजेंसी के सामने उपस्थित नहीं होंगे।
आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी ने आरोप लगाया कि पार्टी के शीर्ष नेताओं को झूठे आरोप में गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने दावा किया कि सरकार ने पहली बार किसी मौजूदा मुख्यमंत्री को गिरफ्तार किया है। आतिशी ने आरोप लगाया कि श्री केजरीवाल को एक ऐसे मामले में गिरफ्तार किया गया है, जिसमें दो वर्ष की जांच के बाद एक रुपया भी बरामद नहीं हुआ।
कांग्रेस नेता के सी वेणुगोपाल ने आरोप लगाया है कि केंद्र सरकार प्रवर्तन एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है और कांग्रेस पार्टी आम आदमी पार्टी तथा अरविंद केजरीवाल के साथ खड़ी है। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रवर्तन एजेंसियां विपक्ष के खिलाफ बदले की राजनीति के लिए सरकार का हथियार बन गई हैं।
आम आदमी पार्टी के सदस्यों ने श्री केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में आज दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों में विरोध प्रदर्शन किया।