मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 26, 2025 5:09 अपराह्न

printer

दिल्ली के महापौर राजा इक़बाल सिंह ने शाहदरा उत्तर ज़ोन के घोंडा क्षेत्र का दौरा किया

दिल्ली के महापौर राजा इक़बाल सिंह ने आज शाहदरा उत्तर ज़ोन के घोंडा क्षेत्र का दौरा किया। इस दौरान उन्‍होंने स्‍वयं सड़क की सफाई की और लोगों को स्‍वच्‍छता का संदेश दिया। स्वच्छ दिल्ली, स्वस्थ दिल्ली का संदेश देते हुए महापौर ने अपील की कि शहरवासी अपने घर और आस-पास सफाई रखें और निगम की मुहिम में सक्रिय सहयोग करें।

इस अवसर पर महापौर ने एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत यमुना विहार में पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया। इसके अतिरिक्त महापौर ने क्षेत्र का निरीक्षण किया और सफाई व्यवस्था, कचरा प्रबंधन और नाली-नालों की सफाई की स्थिति का जायज़ा भी लिया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि क्षेत्र की सफाई व्यवस्था को और बेहतर बनाया जाए और जनता को साफ-सुथरा वातावरण उपलब्ध कराया जाए। महापौर ने कहा कि स्वच्छता सिर्फ निगम की ज़िम्मेदारी नहीं है बल्कि यह समाज के हर नागरिक का कर्तव्य है। उन्‍होंने कहा कि सभी लोग मिलकर दिल्ली को कूड़े से आज़ादी दिला सकते हैं।

इस अवसर पर ज़ोन चेयरमैन पुनीत शर्मा ने कहा कि स्वच्छता अभियान को मज़बूत बनाने के लिए निगम हर स्तर पर कार्य कर रहा है। हमारा लक्ष्य है कि शाहदरा उत्तर ज़ोन को एक आदर्श स्वच्छ क्षेत्र बनाया जाए और इसके लिए हम लगातार प्रयासरत हैं।