दिल्ली के शहरी विकास मंत्री आशीष सूद ने आज रेखा सरकार, आपके द्वार अभियान के अंतर्गत, चाणक्य प्लेस में वर्धमान ज्वेलर्स से द्वारका नाला सर्विस रोड के बीच सड़क निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। इस अवसर पर शहरी विकास मंत्री सूद ने दिल्ली की मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में जनकपुरी विधानसभा के विभिन्न स्थानों पर अनेक विकास कार्य हुए हैं।
उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में जनकपुरी में कई विकास परियोजनाओं का शुभारंभ किया जाएगा, जिनमें नई सीवर पाइपलाइन बिछाना, पुरानी सीवर पाइपलाइनों की मरम्मत, नई पेयजल पाइपलाइन बिछाना, सड़कों की मरम्मत और आधुनिक तकनीक का उपयोग करके नई सड़कों का निर्माण आदि जैसे कार्य शामिल है।
दिल्ली के शहरी विकास मंत्री कहा कि दिल्ली सरकार के पास न तो बजट की कमी है और न ही राजनीतिक इच्छाशक्ति की। उन्होंने कहा कि वे जनता का पैसा किसी प्रचार या विज्ञापन पर नहीं बल्कि दिल्ली के सम्पूर्ण विकास पर योजनाबद्ध तरीके से खर्च कर रहे हैं।