अगस्त 17, 2025 8:03 अपराह्न

printer

दिल्ली के मंत्री आशीष सूद ने बारिश से हुए जलभराव का किया निरीक्षण

शहरी विकास मंत्री आशीष सूद ने आज जनकपुरी क्षेत्र में मूसलाधार बारिश से हुए जलभराव का निरीक्षण किया। श्री सूद ने स्थानीय नागरिकों से बातचीत कर उनकी समस्याओं को समझा और संबंधित अधिकारियों को तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्‍होंने कहा कि सरकार क्षेत्रवासियों को हरसंभव राहत प्रदान करेगी और भविष्य में ऐसी परेशानी का सामना न करना पड़े इसके लिए सभी व्यवस्थाएँ तेज़ी से दुरुस्त करेगी।