मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जनवरी 28, 2025 9:45 पूर्वाह्न

printer

दिल्ली के बुराड़ी में चार मंजिला आवासीय इमारत गिरी

दिल्ली के बुराड़ी में चार मंजिला आवासीय इमारत गिरने की दुर्घटना में अब तक 10 लोगों को सुरक्षित निकाला गया है। ये इमारत कल शाम लगभग 7 बजे ढ‍ह गई थी।

अग्निशमन विभाग ने बताया कि 15 से अधिक दमकल गाड़ियां और कई एंबुलेंस दुर्घटनास्थल पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया।

उत्तरी दिल्ली के पुलिस उपायुक्त राजा बांठिया ने मीडिया को बताया कि मलबे में लगभग 12 से 15 लोगों के फंसे होने की आशंका है। उन्होंने बताया कि पुलिस, अग्निशमन विभाग, ज़िला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण और राष्ट्रीय आपदा मोचन बल की टीम घटनास्‍थल पर मौजूद हैं और बचाव अभियान जारी है।

दिल्‍ली की मुख्‍यमंत्री अति‍शी ने दुर्घटना पर दुख: व्यक्त किया है। एक सोशल मीडिया पोस्‍ट में उन्होंने कहा कि त्वरित राहत और बचाव कार्य सुनिश्चित करने के लिए उन्‍होंने स्‍थानीय प्रशासन से बात की है। प्रभावितों को हरसंभव सहायता उपलब्‍ध करायी जाएगी।