दिल्ली के बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं ने आज अपने घरों से अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इस पहल के तहत तिलक नगर, नांगलोई जाट और जनकपुरी विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में आज नागरिकों ने अपना वोट डाला। निर्वाचन आयोग के अनुसार दिल्ली में वरिष्ठ नागरिक और दिव्यांग व्यक्ति सक्रिय रूप से इस सुविधा का उपयोग कर रहे हैं और लोकतांत्रिक प्रक्रिया में भाग ले रहे हैं। आयोग के मुताबिक दिल्ली में एक लाख और नौ हजार से अधिक वरिष्ठ नागरिक मतदाता और 79 हजार अधिक दिव्यांग मतदाता हैं। निर्वाचन आयोग ने बताया कि घरेलू मतदान सुविधा 4 फरवरी तक जारी रहेगी।
Site Admin | जनवरी 24, 2025 8:12 अपराह्न
दिल्ली के बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं ने आज अपने घरों से अपने मताधिकार का किया प्रयोग
