दिसम्बर 29, 2025 9:56 अपराह्न

printer

दिल्‍ली के बवाना और बादली विधानसभा क्षेत्र में अटल स्मृति और अटल सुशासन सम्मेलन का आयोजन किया गया

दिल्‍ली के बवाना और बादली विधानसभा क्षेत्र में अटल स्मृति और अटल सुशासन सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर दिल्ली के समाज कल्याण मंत्री रविन्द्र इन्द्राज सिंह ने पूर्व प्रधानमन्त्री, भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी के योगदान को नमन करते हुए कहा कि उन्‍होंने संसद में राजनीतिक शुचिता और मर्यादित संवाद की परम्‍परा को नई ऊंचाई दी। श्री सिंह ने कहा कि  अटल जी के नेतृत्‍व में भारत को 21वीं सदी के लिए तैयार करने वाली कई ऐतिहासिक पहलें हुई। जिसमें प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की शुरुआत हुई। जो विश्‍व की सबसे बड़ी सड़क परियोजनाओं में से एक है। उन्‍होंने कहा कि अटल जी विरोध की राजनीति की बजाय सदैव राष्‍ट्रहित को सर्वोपर‍ि रखते थे। अटल जी के अन्त्योदय संकल्पों पर जोर देते हुए श्री सिंह ने बताया कि पिछले दस महीनों में दिल्‍ली सरकार अन्‍त्‍योदय की दिशा में दिव्‍यांगों और बुजुर्गो को आत्‍मनिर्भर बनाने में लगातार प्रयास कर रही है।  

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला