भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने आज कहा कि आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के प्रमुख मुद्दों से ध्यान हटाने की कोशिश कर रहे हैं। नई दिल्ली में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि पिछले विधानसभा चुनाव में श्री केजरीवाल ने वायु प्रदूषण कम करने, यमुना को स्वच्छ बनाने, सभी के लिए स्वास्थ्य देखभाल प्रदान करने और शहर में 500 नए सरकारी स्कूल बनाने सहित दस गारंटियां दी थीं। लेकिन श्री पुरी ने कहा कि वे 100 स्कूल बनाने में भी विफल रहे। उन्होंने कहा कि यमुना का प्रदूषण स्तर इसके निर्धारित स्तर से पांच सौ गुना अधिक हो गया है। उन्होंने यह भी कहा कि आम आदमी पार्टी ने पंजाब ने महिलाओं को एक हजार रूपए प्रतिमाह देने का वायदा किया था लेकिन वे उसे भी पूरा नहीं कर पाई।