दिल्ली की एक अदालत ने आबकारी नीति घोटाला मामले से संबंधित कथित धनशोधन मामले में आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के पूर्व उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 18 अप्रैल तक बढ़ा दी है। मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत की अवधि समाप्त होने पर उन्हें न्यायालय के समक्ष पेश किए जाने के बाद राऊज कोर्ट की विशेष न्यायाधीश कावेरी बावेजा ने उनकी न्यायिक हिरासत की अवधि बढ़ा दी।
इस मामले के सह आरोपी आम आदमी के नेता संजय सिंह भी कार्यवाही के लिए न्यायालय के समक्ष पेश हुए। इस मामले में संजय सिंह को हाल ही में सर्वोच्च न्यायालय से जमानत मिली है।
केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो-सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय-ईडी ने आम आदमी पार्टी के इन नेताओं पर आबकारी नीति में अनियमितताओं का आरोप लगाया है। इस कारण राज्य के खजाने को काफी नुकसान हुआ है।