दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने अपने जंगपुरा विधानसभा क्षेत्र के लिए शिक्षा घोषणा पत्र जारी किया है। श्री सिसोदिया ने कहा कि सराय काले खां और हज़रत निज़ामुद्दीन में दो नए स्कूल बनेंगे। श्री सिसोदिया ने कहा कि क्षेत्र के सभी सहायता प्राप्त स्कूलों को सरकारी स्कूलों जैसी सुविधाएं दी जाएंगी। उन्होंने स्कूलों में सभी भारतीय भाषाओं के टीचर्स को नियुक्त करने की भी बात कही।
वहीं, दिल्ली सांसद योगेन्द्र चंदोलिया ने आज गेस्ट टीचर्स लोकतांत्रिक मंच द्वारा आयोजित विरोध प्रदर्शन को संबोधित किया। इस दौरान श्री चंदोलिया ने कहा कि वह गेस्ट टीचर्स की समस्याओं को दिल्ली के उपराज्यपाल के समक्ष उठाएंगे। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार गेस्ट टीचर्स का शोषण कर रही है। श्री चंदौलिया ने दिल्ली में भाजपा सरकार बनने पर सभी को नियमित करने का वादा भी किया।