दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने संविधान दिवस की 75वीं वर्षगांठ और आम आदमी पार्टी के स्थापना दिवस पर पार्टी कार्यकर्ताओं को बधाई दी। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पार्टी की प्राथमिक विचारधारा सभी लोगों की सेवा करना और सभी का सम्मान करना थी, जो भारत के संविधान की आत्मा भी है।
वहीं, दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने दिल्ली वासियों को 75वें संविधान दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि भारत ने संविधान की मर्यादा का पालन करते हुए लोकतंत्र की ताकत को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया है।