मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

नवम्बर 16, 2024 7:14 अपराह्न

printer

दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने आज सरोजिनी नगर में दुनिया के पहले महिला बस डिपो ‘सखी डिपो’ का उद्घाटन किया

दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने आज सरोजिनी नगर में दुनिया के पहले महिला बस डिपो ‘सखी डिपो’ का उद्घाटन किया। इस डिपो में कुल 223 महिला कार्यबल हैं, जिनमें 89 ड्राइवर और 134 कंडक्टर हैं। यह डिपो 70 बसों का संचालन करता है, जिसमें 40 वातानुकूलित और 30 गैर-वातानुकूलित बसें शामिल हैं। इस अवसर पर श्री गहलोत ने कहा कि हमारा लक्ष्य ‘सखी’ पहल के तहत शहर भर में ऐसे कई डिपो स्थापित करना है। उन्‍होंने कहा कि ‘सखी डिपो’ सार्वजनिक परिवहन क्षेत्र में महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक नया अध्याय है।