अक्टूबर 3, 2024 6:19 अपराह्न

printer

दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने मटियाला विधानसभा क्षेत्र का किया दौरा, नंगली मैट्रो स्‍टेशन के पास मुख्‍य सड़क का किया निरीक्षण

दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने आज मटियाला विधानसभा क्षेत्र में दौरा किया। इस दौरान उन्‍होंने नंगली मैट्रो स्‍टेशन के पास मुख्‍य सड़क का निरीक्षण किया। निरीक्षण के बाद, उन्होंने संबंधित अधिकारियों को सड़कों को जल्द से जल्द ठीक कराने का निर्देश दिया।

 

वहीं, श्री गहलोत ने नजफ़गढ़-दिल्ली रोड़, खैरा रोड़ और दौराला रोड़ का भी लोक निर्माण विभाग के उच्चाधिकारियों के साथ निरीक्षण किया।