मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 7, 2024 5:40 अपराह्न | दिल्‍ली - उपराज्‍यपाल

printer

दिल्ली के निजामुद्दीन क्षेत्र में गाद और मलबे के कारण पूरी तरह से अवरुद्ध कुशक नाले की सफाई का कार्य पूरा

दिल्ली के निजामुद्दीन क्षेत्र में गाद और मलबे के कारण पूरी तरह से अवरुद्ध कुशक नाले की सफाई का कार्य पूरा कर लिया गया है। उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने एक सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया कि मात्र तीन दिन के अंदर कुशक नाले की सफाई कर पानी का सुचारू प्रवाह फिर से शुरू हो गया है। उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने बीते रविवार को निजामुद्दीन क्षेत्र के तीन नालों का निरीक्षण किया था। इस दौरान नालों की खराब स्थिति को देखते हुए उपराज्यपाल ने 15 दिनों के अंदर अधिकारियों को नालों की सफाई कराने के निर्देश दिये। इसके अलावा, संबंधित जिलाधिकारी को प्रतिदिन नालों की सफाई की फोटो के साथ रिपोर्ट भेजने का भी निर्देश दिया था।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला