मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

अक्टूबर 27, 2025 7:14 अपराह्न

printer

दिल्‍ली के जनकपुरी क्षेत्र में छठ पूजा का भव्‍य आयोजन

दिल्‍ली के जनकपुरी क्षेत्र में आज छठ पूजा का भव्‍य आयोजन किया गया। शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने आज जनकपुरी क्षेत्र में बनाए गये विभिन्‍न छठ पूजा घाटों पर पहुंचकर व्रतधारी माताओं और श्रद्धालुओं को छठ पर्व की शुभकामानाएं दी। इस अवसर पर श्री सूद ने कहा कि छठ पूजा न केवल सूर्य देव की उपासना है बल्कि मानव और प्र‍कृति के पवित्र रिस्‍ते का महोत्‍सव है।

    श्री सूद ने बताया कि दिल्ली सरकार द्वारा जनकपुरी क्षेत्र में इस वर्ष 31 से अधिक छठ घाटों का निर्माण कराया  गया है जो पिछले 27 बर्षो में कभी नहीं किया गया था। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा  इन सभी छठ घाटों पर पर्याप्त सफाई व्यवस्था, सुरक्षा, प्रकाश, पेयजल, टेंट, चिकित्सा सुविधा और आपातकालीन सेवाओं के लिए विशेष टीमें तैनात की गई हैं ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

    उन्होंने कहा कि  दिल्ली की मुख्यमंत्री श्रीमती रेखा गुप्ता के नेतृत्व में दिल्ली सरकार हर धर्म और समुदाय के पर्वों को समान सम्मान और सहयोग के साथ मनाने के लिए प्रतिबद्ध है।