नवम्बर 20, 2025 9:28 अपराह्न

printer

दिल्‍ली के चांदनी चौक सांसद ने क्षेत्र के विभिन्न समस्याओं संबंधित विभागों की एक बैठक आयोजित किया

 दिल्‍ली के चांदनी चौक सांसद प्रवीन खंडेलवाल ने आज क्षेत्र के विभिन्न समस्याओं और उनके स्थायी समाधान पर संबंधित विभागों की एक बैठक आयोजित किया। बैठक के दौरान, श्री खंडेलवाल ने कहा कि इस क्षेत्र को अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप विकसित करना समय की आवश्यकता है, जिसके अंतर्गत व्यापार में वृद्धि हो सके। साथ ही उन्‍होंने कहा कि क्षेत्र की स्वच्छता, सुंदरता, यातायात प्रबंधन, अतिक्रमण हटाने और सार्वजनिक सुविधाओं के उन्नयन को सर्वोच्च प्राथमिकता देनी होगी।

 बैठक के दौरान शौचालयों के उन्नयन कार्य करने तथा पिंक टॉयलेट बनाने समेत कई ज़रूरी फ़ैसले लिए गए। बाज़ारों में अतिक्रमण, ट्रैफ़िक की दिक्कत, टूटी सड़कें, खराब लाइटिंग और लोगों की सुविधा को बेहतर बनाने के भी निर्देश दिए गए।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला