जनवरी 7, 2026 5:11 अपराह्न

printer

दिल्ली के गृह मंत्री आशीष सूद ने तुर्कमान गेट पर फैज़-ए-इलाही मस्जिद के पास हुई पत्थरबाज़ी की घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया

दिल्ली के गृह मंत्री आशीष सूद ने कल रात तुर्कमान गेट पर फैज़-ए-इलाही मस्जिद के पास अतिक्रमण हटाने के दौरान हुई पत्थरबाज़ी की घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया। उन्‍होंने कहा कि फैज़-ए-इलाही मस्जिद पूरी तरह से सुरक्षित है। श्री सूद ने कहा कि यह कार्रवाई सिर्फ़ अवैध व्यावसायिक दुकानों तक सीमित है जो न्‍यायालय के आदेशों के दायरे में आती हैं। मीडिया से बातचीत में उन्‍होंने नागरिकों से आग्रह करते हुए कहा कि प्रशाशन का सहयोग करें और किसी भी तरह के उकसावे में न आये।

वहीं, दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने भी इस घटना की निंदा की। मीडिया से बातचीत में श्री सचदेवा ने कहा कि सरकारी जमीन पर एक वर्ग विशेष द्वारा अतिक्रमण किया गया था जिस पर दिल्ली उच्च न्यायालय के निर्देश के बाद पुलिस-प्रशासन ने कार्रवाई की। श्री सचदेवा ने पुलिस प्रशासन की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने धैर्यपूर्वक स्थिति को संभाला।