दिल्ली के उप-राज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने आज महावीर जयंती के उपलक्ष्य पर लोगों को शुभकामनाएं दी हैं। एक सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से श्री सक्सेना ने कहा कि भगवान महावीर के चिंतन और उनके सन्मार्ग ने भारतीय मानस और पुरातन संस्कृति को विशिष्ट रूप दिया है। उन्होंने कहा कि भारतीयता में निहित अहिंसा, सद्भाव, उद्यम और त्याग के सर्वोच्च आदर्श श्री महावीर की अद्वितीय विरासत हैं। श्री सक्सेना ने लोगों से श्री महावीर के आदर्शों को अपनाने का आग्रह किया।
Site Admin | अप्रैल 21, 2024 7:18 अपराह्न
दिल्ली के उप-राज्यपाल ने महावीर जयंती के अवसर पर लोगों को शुभकामनाएं दी
