दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने दिल्ली चुनाव से पहले गणतंत्र दिवस की महत्ता पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि दिल्ली वालों के लिए इस गणतंत्र दिवस का विशेष महत्व है। श्री सक्सेना ने कहा कि संविधान में मतदान के माध्यम से सरकार चुनने की स्वतंत्रता देता है। उन्होंने कहा कि कुछ दिनों में दिल्ली के नागरिक अपनी नई सरकार का चुनाव करेंगे। उपराज्यपाल ने शहरवासियों से कहा कि मतदाता के रूप में यह सभी की जिलम्मेदारी बनती है कि वह बिना किसी दबाव के सही चुनाव करें।
Site Admin | जनवरी 25, 2025 7:57 अपराह्न
दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने दिल्ली चुनाव से पहले गणतंत्र दिवस की महत्ता पर डाला प्रकाश
