दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने आज द्वारका में एक सौ 58 एकड़ में फैले द्वारका गोल्फ कोर्स का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इस गोल्फ कोर्स के उद्घाटन से दिल्ली की हरियाली में वृद्धि के साथ-साथ प्रधानमंत्री के फिट इंडिया अभियान को भी बढ़ावा मिलेगा। श्री सक्सेना ने दिल्ली विकास प्राधिकरण – डी डी ए को बधाई देते हुए कहा कि द्वारका गोल्फ कोर्स में क्लब हाउस, स्विमिंग पूल, जिम और रेस्टोरेंट जैसी शानदार मनोरंजन सुविधाओं के साथ-साथ भारत के उभरते गोल्फ खिलाड़ियों को तैयार करने में मदद मिलेगी।
Site Admin | दिसम्बर 18, 2024 5:47 अपराह्न
दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने द्वारका में 158 एकड़ में फैले द्वारका गोल्फ कोर्स का किया उद्घाटन
