दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने आज इंदिरा गांधी हवाई अडडे पर एक स्मार्ट पुलिस बूथ का उद्घाटन किया। इस स्मार्ट बूथ पर यात्रियों को वास्तविक समय में ई-एफआईआर दाखिल करने की सुविधा 24 घंटे उपलब्ध रहेगी। इस बूथ पर यात्री लापता वस्तु और व्यक्ति की रिपोर्ट दर्ज करा सकते हैं। इसके अलावा रिपोर्ट में उड़ान की जानकारी और यात्रा मार्गदर्शन जैसी सुविधाएं भी उपलब्ध हैं। इस अवसर पर इन्दिरा गांधी हवाई अड्डे की पुलिस उपायुक्त उषा रंगनानी ने कहा कि आज से यह बूथ पूरी तरह कार्यात्मक हो जाएगा। उन्होंने कहा कि यह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के डिजिटल इंडिया और स्मार्ट पुलिसिंग अवधारणाओं के विजन के अनुरूप कई सुविधाएं प्रदान करेगा।
Site Admin | अप्रैल 5, 2025 5:55 अपराह्न
दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने आज इंदिरा गांधी हवाई अडडे पर एक स्मार्ट पुलिस बूथ का उद्घाटन किया