दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना और मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने आज सुनहरी पुल नाले की सफाई कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान दिल्ली नगर निगम, लोक निर्माण विभाग, नई दिल्ली नगर पालिका परिषद, बाढ़ नियंत्रण विभाग और दिल्ली जल बोर्ड समेत सभी संबंधित विभाग के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।
निरीक्षण के दौरान उपराज्यपाल सक्सेना ने सभी विभागों को आपसी समन्वय से कार्य करने और नाले की गाद निकालने तथा जलप्रवाह को सुचारू बनाने के लिए ठोस कदम उठाने के निर्देश दिए।
वहीं, मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने बताया कि इस कार्य के जरिए सरकार का लक्ष्य है कि मानसून से पहले शहर में जलभराव की समस्या का स्थायी समाधान हो। उन्होंने कहा कि नालों में विभिन्न स्थानों से जमी सिल्ट की परतों को निकालने का कार्य जारी है। उन्होंने सूचित किया कि यह प्रयास केवल सुनहरी पुल नाले तक सीमित नहीं रहेगा बल्कि दिल्ली के सभी छोटे-बड़े नालों की सफाई के लिए व्यापक कार्ययोजना तैयार की गई है। उन्होंने बताया कि दिल्ली के विभिन्न सांसद, विधायक, मंत्री और अधिकारी, उन सभी स्थानों को चिन्हित कर रहे हैं जहाँ जलभराव की समस्या होती है।