मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 31, 2024 8:54 अपराह्न | LG delhi

printer

दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने अंतर्राज्यीय बसों के प्रस्थान समय को एक घंटे से घटाकर 30 मिनट करने का दिल्ली परिवहन विभाग को आदेश दिया  

 

 

 

    दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने कश्‍मीरी गेट स्थित अंतर्राज्‍यीय बस टर्मिनल से परिचालित होने वाली अंतर्राज्यीय बसों के प्रस्थान समय को एक घंटे से घटाकर 30 मिनट करने का दिल्ली परिवहन विभाग को आदेश दिया है। श्री सक्सेना ने आज बस टर्मिनल का दौरा करने के दौरान यह आदेश परिवहन विभाग को दिया। उपराज्यपाल ने अपने दौरे के दौरान बस टर्मिनल पर मौजूद यात्री सुविधाओं का भी जायजा लिया और विभाग को टर्मिनल के पूर्ण बदलाव और बसों के तेज और बेहतर संचालन का निर्देश दिया। इस बस टर्मिनल पर रोजाना तीन हजार अंतर्राज्‍यीय बसें आगमन और प्रस्‍थान करती हैं।

    वहीं, उपराज्यपाल ने आज रानी झाँसी रोड पर फिल्मिस्तान से पूसा रोड चौराहे तक पैदल यात्रा भी की और एजेंसियों को सड़क से अतिक्रमण हटाने, फुटपाथ की मरम्मत करने और उचित स्वच्छता के निर्देश दिए।