राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयन्ती पर आज दिल्ली के उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना ने बापू को नमन कर और श्रद्धांजलि अर्पित की । एक सोशल मीडिया पोस्ट में उन्होंने बताया कि भारत के लिए बापू किसी प्रेरणापुंज के समान हैं। सत्य, अहिंसा, करुणा और सादगी पर आधारित उनके विचार आज भी संपूर्ण विश्व को शांति, एकता और मानवता के मार्ग पर अग्रसर रहने की प्रेरणा देते हैं। उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना ने पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की 121वी जयंती पर उनका स्मरण भी किया।
वहीं, मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने बापू को श्रद्धांजलि अर्पित की और एक सोशल मीडिया पोस्ट में लोगो से स्वदेशी उत्पाद अपनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि यह संदेश केवल आत्मनिर्भर भारत का संकल्प नहीं, बल्कि संस्कृति, परंपरा और आत्मा से जुड़ाव का जीवंत मार्ग है। दिल्ली का हर छोटा उद्योग, हर कारीगर और हर उद्यमी इसी स्वदेशी भावना का प्रतीक है। जब सभी अपने त्योहारों, अपने जीवन और अपनी ज़रूरतों में स्वदेशी को स्थान देते हैं, तब यह केवल खरीदारी नहीं रहती, यह राष्ट्र के उज्ज्वल भविष्य को संवारने का संकल्प बन जाती है।