अगस्त 22, 2025 8:27 अपराह्न

printer

दिल्ली के उद्योग मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने औद्योगिक आइडियाथॉन में की शिरकत

दिल्‍ली के उद्योग मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने आज राजधानी के पहले औद्योगिक आइडियाथॉन में शिरकत की। इस अवसर पर उन्‍होंने कहा कि इस आइडियाथॉन के माध्‍यम से सरकार वास्तविक दुनिया की समस्याओं के समाधान के लिए नवोन्मेषी विचारों वाले युवा मस्तिष्कों को एक साथ लाई है।

 

 श्री सिरसा ने कहा कि इसमें कई प्रतिभागी उन चुनौतियों पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं जिनका नागरिक आमतौर पर सामना करते हैं। उन्‍होंने बताया कि इस आइडियाथॉन में चार प्रमुख मुद्दों के समाधान आमंत्रित किए गए हैं, जिनका मूल्यांकन कर दिल्ली में सार्थक बदलाव लाया जा सकेगा।