मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

मार्च 23, 2024 9:10 अपराह्न

printer

दिल्‍ली के इंदिरा गांधी राष्‍ट्रीय कला संस्‍थान में भारत और जापान के बीच गहरे सांस्‍कृतिक संबंधों पर लिखी गई दो पुस्‍तकों का आज विमोचन किया गया

दिल्‍ली के इंदिरा गांधी राष्‍ट्रीय कला संस्‍थान में भारत और जापान के बीच गहरे सांस्‍कृतिक संबंधों पर लिखी गई दो पुस्‍तकों – सिद्धम कैलीग्राफी ऑफ संस्‍कृत हेरोनिमस और संस्‍कृत मेनुस्क्रिप्‍टस फ्रॉम जापान का आज विमोचन किया गया। संस्‍थान के सदस्‍य सचिव सच्चिदानंद जोशी, विदेश मंत्रालय में जापान मामलों के सलाहकार अशोक चावला और जापान  दूतावास के प्रथम सचिव तकाशी कोयाबाशी ने संयुक्‍त रूप से इन पुस्‍तकों का विमोचन किया। श्री सच्चिदानंद जोशी ने इस अवसर कहा कि ये दोनों ही साहित्यिक रचनाएं भारत और जापान के बीच गहरे सांस्‍कृतिक संबंधों के बारे में जानने का महत्‍वपूर्ण जरिया बनेंगी। श्री कोबायाशी ने कहा कि बौद्ध धर्म के जरिए परस्‍पर जुडें होने की वजह से दोनों देशों के संबंधों को ये पुस्‍तकें पुर्नपरिभाषित करेंगी।