दिल्ली के इंदिरा गाँधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे का टर्मिनल – 2 की सेवाएं कल से दुबारा यात्रियों के लिए खुलने जा रहीं है। केंद्रीय नागर विमानन मंत्री राममोहन नायडू ने आज इस टर्मिनल का औपचारिक रूप से उद्घाटन किया। यह टर्मिनल पांच महीने के अंतराल के बाद पुनःनिर्मित करके शुरू किया जा रहा है।
इस अवसर पर श्री नायडू ने कहा कि विमानन क्षेत्र निरंतर विकसित हो रहा है और मंत्रालय सुनिश्चित करने का प्रयास कर रहा है कि अधिक से अधिक लोग हवाई यात्रा करें। इसके अलावा उन्होंने बताया कि इस पुनःनिर्मित टर्मिनल में विद्यार्थियों के साथ – साथ अन्य यात्रियों के लिए नवीनतम सुविधा की व्यवस्था कि गयी है जिससे उनकी यात्रा सरल और सहज बन सके।